336 करोड़ की लागत से बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर जैसा दिखेगा काशी स्टेशन

0
120


छ: लेन सड़क के नीचे से गुज़रेगी ट्रेनें

प्रखर वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की आध्यात्मिक नगरी काशी दिनोंदिन और भव्य होती जा रही है। इसी कड़ी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह वाराणसी के काशी रेलवे स्टेशन का बाहरी हिस्सा बनाया जाएगा। जो दिव्य काशी विश्वनाथ धाम जैसा दिखेगा। रेलवे के अनुसार नया काशी रेलवे स्टेशन ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगा, जिसकी 336 करोड़ लागत आएगी। काशी रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है। मार्च 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। कार्यदाई संस्था के चयन की प्रक्रिया फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद यात्रियों की सुविधाएं अन्य सुविधाएं भी बढ़ जाएंगी। साथ ही इसके ऊपर छ: लेन सड़क बनाई जाएगी, यानी ऊपर सड़क होगी और नीचे ट्रेन गुजरेगी। यह स्टेशन काशी की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को भी दिखाएगा। काशी रेलवे स्टेशन के पूर्ण निर्माण के लिए लखनऊ स्तर से अनुमोदन मिल चुका है। प्रोजेक्ट की डीपीआर भी बन गई है। अब कार्यदाई संस्थाएं होने की प्रक्रिया चल रही है। उक्त बातें सुरेश कुमार सपरा डीआरएम ने बताई।