पुलिस का अमानवीय चेहरा! भैंस चोरी के आरोप में युवक को थर्ड डिग्री देने के बाद भी लिया 60 हजार


दरोगा व दी सिपाही सस्पेंड

प्रखर डेस्क/एजेंसी। जनपद बदायूं में बिसौली कोतवाली क्षेत्र की दबतोरी चौकी के दारोगा और दो सिपाहियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है चौकी के दारोगा और सिपाहियों ने एक व्यक्ति को भैंस चोरी के शक में थर्ड डिग्री यातनाएं दी है और छोड़ने के एवज में 60 हजार भी वसूले है. इस घटना की जानकारी होने पर एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बिसौली CO की जांच के बाद दरोगा और सिपाहियों को निलंबित कर दिया है साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं. वहीं यात्रनाये देने वाले व्यक्ति को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. बदायूं के कोतवाली बिसौली चौकी दबतोरी क्षेत्र के गांव लक्क्षपुर-संग्रामपुर से पुलिस की थर्ड डिग्री का प्रकाश में आया है. गांव निवासी गुलशन पत्नी का आरोप है कि भैंस चोरी के शक में चौकी दबतोरी पुलिस ने उसके शौहर को हिरासत में लेकर बेहरमी से थर्ड डिग्री दी. जिसके बाद बामुश्किल लगभग 60 हजार रूपये लेकर शौहर को छोड़ा. घर पहुंचते ही शौहर की तबीयत खराब होने लगी और आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पति तनवीर के शरीर के साथ कानों में भी गंभीर चोटें आईं हैं पुलिस की अमानवीयता सवालों के घेर गई है. वहीं इस मामले में पीड़ित तनवीर ने बेवजह चोरी के शक में पकड़कर पीटने और 60 हजार रुपये लेकर छोड़ ने का आरोप लगाया है. वह इस मामले में एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा का कहना है बिसौली कोतवाली क्षेत्र के दबतोरी चौकी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर संग्रामपुर में भैंस चोरी के शक में पुलिस द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है जिसके बाद चौकी के दरोगा वारिस खान और दो सिपाहियों धर्मवीर और धर्मेंद्र को सीओ बिसौली की जांच के बाद एसएसपी बदायूं डॉ ओपी सिंह ने निलंबित कर दिया गया है.