बीजेपी ने जिस ओबीसी तीर से नीतीश को साधना चाहा था, वह तीर उल्टा आ लगा योगी सरकार पर!

0
128


ओबीसी आरक्षण पर फंसी योगी सरकार

प्रखर डेस्क। ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा बिहार में नीतीश सरकार पर हमलावर हुई थी। वह मामला अब उत्तर प्रदेश में उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है। बता दें कि बिहार विधानसभा में ओबीसी आरक्षण को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार पर बड़े आरोप लगाए थे, अब वही आरोप उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर विपक्ष लगा रहा है। कहा जा रहा है कि जो ओबीसी तीर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर चलाया था, वह उल्टा घूम कर योगी सरकार पर आ लगा है। अब देखना यह है कि बीजेपी इस को किस प्रकार लेती है और ओबीसी आरक्षण पर अपना कैसा गेम खेलती है। जानकारी के अनुसार बिहार में बीजेपी ने नीतीश से पूछा था कि पहले क्यों नहीं आयोग बनाया और पहले क्यों ट्रीपल टेस्ट परखने का काम नहीं किया? ओबीसी आरक्षण को लेकर अब यही सवाल सपा और बसपा योगी सरकार से पूछ रही है, इसको लेकर सरकार सकते में आ चुकी है। बिहार में भाजपा सांसद सुशील मोदी बिहार अध्यक्ष संजय जयसवाल और बीजेपी के अन्य नेता नीतीश से पूछते थे कि क्यों आयोग नहीं बनाया? वैसे ही अब उत्तर प्रदेश में विपक्ष के नेता सवाल कर रहे हैं। जिसके बाद सरकार सहित बीजेपी सकते में आ गई है। यही सवाल यूपी में पल्लवी पटेल ने पूछा है कि 6 महीने पहले ही आयोग क्यों नहीं बनाया गया? पल्लवी पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि मैं पहले भी कहती आई हूं कि संविधान विरोधी सरकार है। आज कोर्ट का फैसला मेरी इस बात पर मुहर लगा दिया। वहीं मायावती ने कहा है कि हाईकोर्ट का फैसला सही मायने में भाजपा और सरकार की ओबीसी एवं आरक्षण विरोधी सोच व मानसिकता को प्रकट कर रहा है। बता दें कि बिहार में नीतीश ने हाईकोर्ट की रोक के बाद आयोग बनाया था और ओबीसी आरक्षण के साथ अब चुनाव हो रहा है। अब वहीं बिहार का पूरा प्रकरण उत्तर प्रदेश में हूबहू दोहराया जा रहा है।