फिल्मी कहानी जैसा नाग- नागिन का किस्सा, नेवले के हमले से नागिन की मौत के बाद वियोग में बैठा नाग!

नागिन के शव पर सर पटक पटककर खुद को किया लहूलुहान

प्रखर बदायूं/एजेंसी। वैसे तो कई फिल्मों और कहानियों में आपने देखा और सुना होगा कि प्रेम में पागल नाग और नागिन एक दूसरे के लिए मर मिटने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन क्या वास्तव में ये मुमकिन है? क्या कोई नागिन अपने नाग के प्राण बचाने के लिए खुद की जान दांव पर लगा दे. यूपी के बदायूं जिले में कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. दावा है कि तहसील बिल्सी के गांव नगला डल्लू में राम दास ब्रजलाल मेमो इंटर कॉलेज के समीप बनी समाधि पर एक नाग अपनी नागिन के वियोग में शव पर फन फैलाए बैठा है। गांववालों के मुताबिक वर्षों से एक नाग-नागिन का जोड़ा यहां रहता था. इस जोड़े को राहगीरों ने देखा था, लेकिन आज तक सांप के इस जोड़े ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. लेकिन दो दिन से इस जोड़े के पीछे एक नेवला पड़ गया था, जो लगातार नाग पर हमला कर रहा था. जहां नाग को अकेला देखता वहीं नेवला उस पर हावी हो जाता, लेकिन नागिन नाग की रक्षक बनकर डंटकर नेवले का सामना करतीं और नाग को उसके चंगुल से बचा लेती. दो दिन तक यही सिलसिला चला, लेकिन मंगलवार की शाम नेवले ने नागिन को मार दिया और पास बने एक समाधि पर ले गया. ग्रामीणों के मुताबिक जब नाग बिल से बाहर आया और ज्यों हीं नागिन को खून से लथपथ देखा, वहीं अपना फन जमीन में मार-मार कर खुद को लहूलुहान कर लिया. इसके बाद नाग नागिन के वियोग में उसके शव को अपने मुंह से उठाकर इधर उधर फटाकने लगा. जिसने भी ये नजारा देखा वह दंग में रह गया. देखते देखते वहां क्षेत्र के लोग वा राहगीरों का तांता लग गया. सभी ये नजारा देख आश्चर्य चकित थे. घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.