एच एम क्लाज के फसल प्रर्दशनी में उमड़े किसान देखा क्रॉप शो

– एच एम क्लाज गंगा रीजन में सबसे ज्यादा व्यापार करने वाली कंपनी

– किसानों में दिखा उत्साह बढ़- चढ़ कर लिया हिस्सा

प्रखर वाराणसी। वाराणसी जनपद के बरेमा स्थित एचएम क्लाउज कंपनी के फार्म पर दो दिवसीय क्रॉप शो का आयोजन किया गया। इस क्रॉप शो में उत्तर प्रदेश व बिहार के सैकड़ो किसानों ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय क्राप शो के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में एचएम क्लॉज इंडिया के जीएम मचायक बिगड़ा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थिति रहे। उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान पर मौजूद विशेषज्ञों से विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में मौजूद नेशनल सेल्स मैनेजर राहुल पगार ने किसानों को क्रॉप शो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने क्रॉप शो घूमकर फसल के बारे में जानकारी ली और किस प्रकार से फसलों का रखरखाव फार्म पर किया जा रहा है इस पर भी विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा एचएम क्लास कंपनी के सीनियर जोनल सेल्स मैनेजर संजय सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष 5 व 6 जनवरी को क्रॉप शो का आयोजन किया जाता है। जिसमें उत्तर प्रदेश बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में किसान शिरकत करने पहुंचते हैं और रिसर्च हुए नए बीजों से पैदा हुई फसल को देखते हैं और उनकी पैदावार पर विस्तृत जानकारी लेते हैं। जिसके बाद किसान उन बीजों को खरीद कर अपने खेतों में लगाकर बेहतर उत्पादन कर मुनाफा कमाते है। कार्यक्रम में उपस्थित जनों में जनरल मैनेजर इंडिया मचायक बिगड़ा, रिसर्च एंड डेवलपमेंट निदेशक गुरुप्रसाद ,नेशनल सेल्स मैनेजर राहुल पगार, सीनियर रीजनल मैनेजर संजय कुमार सिंह, रीजनल प्रोडक्ट मैनेजर दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, सूूजित कुमार सिंह, एरिया मैनेजर मिथिलेश कुमार सिंह, फार्म इंचार्ज बृजेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।