कमिश्नरेट पुलिस पर सनसनीखेज आरोप मोहनसराय चौकी में बंधक बनाकर ट्रक चालक से सवा लाख की लूट!


एनएच पर वसूली का 30 साल का नेटवर्क है, इससे कोई बच नहीं सकता

प्रखर वाराणसी। जनपद वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित मोहनसराय चौकी पर गंभीर आरोप लगा है। बता दें कि पंजाब के ट्रक चालक ने यह आरोप लगाया है कि मोहनसराय चौकी के वर्दीधारियों ने बंधक बनाकर उनका करीब सवा लाख रुपया लूटा। चालक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए रोहनिया थाना और मोहनसराय चौकी पर दौड़ता रहा, लेकिन पुलिस उसको टरकाती रही। आरोप यह भी कि इस दौरान उसे धमकी भी दी गई। मामले को लेकर वह पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन के पास पहुंचा। जहां के बाद रोहनिया थाने में अज्ञात के खिलाफ लूट व धमकी के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया। पूरे मामले के अनुसार पंजाब के रूपनगर जिले के कीरतपुरसाहिब के शाहपुर बेला निवासी बलवीर सिंह का ट्रक चलता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चालक रविंद्र सिंह है। वह बंगाल से चलकर बीते 18 दिसंबर को मोहनसराय बाईपास पहुंचा था, वह पंजाब के लिए निकला था। मोहनसराय बाईपास पर तीन बाइक सवार वर्दीधारियों ने उन्हें रोक लिया। तलाशी के नाम पर रोका गया था, सारे कागजात दिखाने के बाद भी रविंद्र से मारपीट की गई, उसकी दाढ़ी नोच ली और तो और पगड़ी भी उतार दी। इसके बाद ट्रक मोहनसराय चौकी पर ले जाया गया। तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में भाड़े के ₹111000 की लूट की गई। चालक के खलासी जरनैल सिंह को डंडे से पीटा गया। ट्रक में नशीला पदार्थ मिलने का आरोप लगाते हुए डेढ़ लाख रुपए मांगे गए। पैसे देने पर ही छोड़ने की बात कही। साथ ही यह भी आरोप है कि बीते अक्टूबर में भी इन सभी ने जबरिया 36 हजार लूटे थे। जब वह थाना पहुंचे तो उसे धमकी देकर भगा दिया गया। बताया गया कि एनएच पर वसूली का 30 साल का नेटवर्क है, इससे बच नहीं सकते।