वाराणसी के भूमि में स्थित सन वैली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न!


प्रखर वाराणसी। वाराणसी के अजगरा विधानसभा में स्थित भूमि ग्राम सभा में स्थापित सन वैली पब्लिक स्कूल में दिनांक 8 जनवरी 2023 को वार्षिकोत्सव भव्य रुप से संपन्न हुआ। सन वैली पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। बता दे कि दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसके बाद बारी बारी से दर्जनों की संख्या में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को देख अभिभावक, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गण अभिभूत रह गए। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक सभी ने कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम 3:00 बजे के बाद शुरू होकर करीब 8:00 बजे तक चला, जिसमें विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम राजनेता समाजसेवी और अन्य वर्गों के लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद और वर्तमान में एमएलसी विद्यासागर सोनकर,स्थानीय विधायक त्रिभुवन राम,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह , स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे के प्रतिनिधि अखंड सिंह,डॉ आलोक सिंह,डॉक्टर के के सिंह, उदय प्रताप कॉलेज के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र सिंह के अलावा दिनेश सिंह एवं महाराष्ट्र मुंबई से बड़ी संख्या में अतिथि उपस्थित रहे । इसके अलावा क्षेत्र के तमाम सम्मानित सदस्यों और छात्रों के अभिभावक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन अखिलेश बी सिंह ने पधारे समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्राचार्य ममता सिंह ने कुशलतापूर्वक किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इसके अलावा कार्यक्रम में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे के प्रतिनिधि अखंड सिंह ने कहा कि सूतबलपुर गेट से काजी सराय तक जाने वाली सड़क को मैं कैबिनेट मंत्री जी से अनुरोध करके और चौड़ी कराने का प्रयास करूंगा। इसके लिए मैं विद्यालय के चेयरपर्सन अखिलेश बी सिंह व स्थानीय अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं।