गला दबाकर मारने के बाद भी प्रेमी ने साथी के साथ मिलकर हशिए से गले को काटा
प्रखर एजेंसी/बरेली। शादीशुदा एक औरत अपने प्रेमी के प्यार में इस कदर डूबी कि उसे कुछ भी होश ना रहा। महबूब के चक्कर में अपने ही मांग के सिंदूर को मिटा दिया। मिटा तो दिया लेकिन ऐसी क्रूरता की कि रूह कांप जाएगी। गला दबाकर मारने के बाद भी उसका मन नहीं भरा तो महबूब से बोली कि “देखना कहीं जिंदा ना बचे” उसके बाद हंसिए से उसका गला काट दिया। यह हैरान कर देने वाली घटना बरेली जनपद की है। जिसके बाद शहर में सनसनी फैल गई। और तो और जिस महिला ने अपने प्रेमी के लिए अपने पति को मारा उस प्रेमी का संबंध और भी महिलाओं से था। मरने वाला व्यक्ति इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। महिला ने पति को रास्ते से हटाने की जो योजना बनाई, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। महिला ने पुलिस को बताया कि तीनों ने घर में ही उसकी हत्या करने का और शव को परगामा के खेत में ले जाकर फेंका था। गला दबाकर उसकी हत्या की गई पास ही खड़ी उसकी पत्नी आरती ने अनुज और विवेक से कहा कि देख लेना कही जिंदा न बच जाए। तो दोनों ने हंसी ऐसे कई प्रहार करके उसकी गर्दन काट दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। मामले के बाबत एसपी सिटी राहुल बीटी ने बताया कि कैंट के गांव कंधरपुर निवासी इलेक्ट्रीशियन रोहित पटेल 28 वर्ष का शव शनिवार की सुबह परिक्रमा उरसिया रोड पर खेत में पड़ा मिला था। गला काटकर उसकी हत्या की गई थी। रोहित की पत्नी आरती ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:00 बजे एक फोन आने के बाद वह घर से गायब था और फिर वापस नहीं आया। इस्पेक्टर कैंट बलबीर सिंह ने बताया कि रोहित की गर्दन पर उसकी ही टीशर्ट और घर में लगे पर्दे का कपड़ा देखकर पुलिस को परिजनों पर ही शक हुआ। जांच में सामने आया कि शुक्रवार रात घर में रोहित के अलावा उसकी पत्नी और डेढ़ साल का बेटा अनुराग ही थे। वही रोहित के रिश्तेदारों ने भी आरती पर शक जताया था। इस पर सीओ प्रथम श्वेता यादव ने आरती को शनिवार रात हिरासत में ले लिया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने राज खोल दिया। वही अनुज ने बताया कि आरती से उसका पुराना परिचय था, करीब 2 महीने पहले फेसबुक पर उसकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद चौबारी मेले में वह आरती से मिलने आया, वहां रोहित में उसे आरती के साथ घूमता देखकर नाराजगी जताई। इसको लेकर आरती का पति नाराज था और उसको मारा पीटा। जिसके बाद आरती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का की योजना बनाई। आरती का मोबाइल कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच कराई तो अनुज का नंबर मिला। फिर पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया। पता चला कि अनुज से पहले भी आरती के कंधरपुर के ही एक युवक से प्रेम संबंध थे। अनुज का भी एक अन्य युवती से प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है। यह भी पता चला है कि आरती ने रोहित से भी प्रेम विवाह किया था और उनकी शादी के 3 साल हो चुके थे पूछताछ के दौरान आरती के प्रेमी अनुज ने बताया कि वह मुंबई में डेंटर का काम करता है और विवेक दोहरा रोड पर बाइक मैकेनिक है। करीब 10 दिन पहले वह मुंबई में था तो आरती ने उसे फोन करके रोहित की हत्या करने के लिए बरेली बुलाया। यहां आकर उसने हारुनगला में किराए पर कमरा ले लिया। आरती उसकी दूर की रिश्तेदारी भी है, जिसके कारण रोहित भी उसे जानता था। शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे वे लोग आरती के घर पहुंचे। तीनों ने दारू पार्टी की और फिर टीवी देखने लगे। रात करीब 11:00 बजे तीनों ने रोहित पर हमला कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस पर आरती ने कहा कि देख लेना कहीं जिंदा ना बच जाए। जिसके बाद उन लोगों ने हंसिए से उसके गले पर ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी। इसके बाद रात करीब 1:00 बजे भोर में बाइक से रोहित का शव खेत में ले जाकर फेंक दिया। इसी बीच आरती ने घर धुलाई करके वहां बिखरा खून साफ कर दिया था।