के.वी. 39 जीटीसी में पीएम का कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 23 को!

प्रखर वाराणसी। वाराणसी के कैंटोमेंट में स्थित 39 जीटीसी केंद्रीय विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के तहत स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसमें केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी के अतिरिक्त वाराणसी जनपद के 16 अन्य विद्यालयों परिभाग करेंगे। जिनमें नवोदय विद्यालय गजोखर, केवी बीएलडब्लू सनबीम वरूणा, आर्मी पब्लिक स्कूल जीटीसी, डब्ल्यू एच स्मिथ स्कूल सिगरा, संत अतुलानंद रेजिडेंशियल अकैडमी होलापुर, गुरु नानक पब्लिक स्कूल शिवपुर, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल भोजूबीर, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल नातिनिया माई मंदिर, एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर, महात्मा जेएफ पब्लिक स्कूल मंडुवाडीह, तोमर चिल्ड्रन एकेडमी शिवपुर, मुकुलारण्यम इंग्लिश स्कूल सिद्धगिरीबाग, केंटोनमेंट बोर्ड हाई स्कूल जीटीसी, सनबीम लहरतारा, सिल्वर ग्रो पब्लिक स्कूल महेशपुर के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। बता दें कि यह प्रतियोगिता 23 जनवरी को देश के 500 केंद्रीय विद्यालयों में एक साथ आयोजित की जानी है। परीक्षा पर चर्चा की प्रतियोगिता का विषय “मंत्रास” होगा। जो प्रधानमंत्री के एग्जाम वारियर्स पर आधारित होगी। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 वीं के छात्र प्रतिभाग करेंगे।