एचएम क्लाज ने गैर सरकारी संस्था को सब्जी दान देकर निभाय सामाजिक दायित्व


प्रखर वाराणसी। दुनिया की सबसे बड़ी सब्जियों के बीज की निर्माता कंपनी एचएम क्लाज ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए, वाराणसी जनपद के शिवपुर स्थित एक गैर सरकारी संस्था को कुंटलो सब्जियों का दान करके सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। बता दें कि सब्जी के बीज उत्पादन की सबसे बड़ी कंपनी दुनिया के कई देशों में अपना व्यवसाय करती है। भारत में भी करोड़ों का व्यापार करने वाली एचएम क्लाज सामाजिक दायित्व को भी नहीं भूलती। भले ही यह कंपनी विदेश की हो लेकिन भारतीय कल्चर व व्यवस्था को अपने में समाहित करते हुए एचएम क्लॉज के ट्रायल स्टेशन पर उगाई गई सब्जियां निरंतर गरीब, असहाय व निसहायों को दान दी जाती हैं। इसी क्रम में ट्रायल स्टेशन बरेमा पर भारी मात्रा में उगाई गई सब्जियां शिवपुर के एक गैर सरकारी संस्था, जहां पर विकलांग बच्चे व बच्चियों के रहने पढ़ने खाने-पीने की नि:शुल्क व्यवस्था है। उस संस्था को दान देकर परोपकार का कार्य किया है। करीब 3 क्विंटल सब्जियों में टमाटर, चुकंदर, मूली, गाजर, फूल गोभी व पत्ता गोभी सहित इत्यादि प्रकार की सब्जियों का दान एचएम क्लास कंपनी के सीनियर जोनल सेल्स मैनेजर संजय सिंह के हाथों किया गया। संजय सिंह ने बताया कि हमारी कंपनी ऐसे कार्य निरंतर करते रहती है। हमारे ट्रायल स्टेशन पर उगने वाली सब्जियां बेची नहीं जाती। उन्हें सिर्फ और सिर्फ निसहाय, असहाय व गरीबों में दान दिया जाता है। वर्तमान समय के अलावा पूर्व में भी कोरोना काल के समय भी हम लोग सब्जियां उगा कर अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए, लोगों तक सब्जियां मुफ्त में पहुंचाई थी। कार्यक्रम में कंपनी के बरेमा ट्रायल स्टेशन प्रभारी बृजेश सिंह व वरिष्ठ अधिकारी मिथिलेश सिंह भी रहे उपस्थित।