इंडिया न्यूज के बाद अब अपनी नई पारी भारत एक्सप्रेस के साथ शुरू करेंगे रजनीश पाण्डेय

प्रखर डेस्क। कहा जाता है कि पत्रकारिता में सियासी पकड़ होना जरूरी है। जिसकी सियासी पकड़ होती है, उसकी पत्रकारिता मजबूत मानी जाती है। उत्तर प्रदेश के क्रांतिकारी जिले बागी बलिया की धरती के लाल ने लखनऊ में अपनी क्रतिकारी कलम को और धार देने के लिए पत्रकारिता के नए सफर पर भारत एक्सप्रेस के साथ आगाज करने जा रहे हैं। बतादे कि लखनऊ की पत्रकरिता में रजनीश पाण्डेय सियासी खबरो पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। रजनीश भारत एक्सप्रेस के पहले इंडिया न्यूज के अलावा रंजीत कुमार के अगुवाई में नेशनल वायस में भी मजबूत पारी खेल चुके है। रजनीश पांडेय को सियासी इंटरव्यू करने में महारत हासिल है, चाहे अखिलेश यादव हो या फिर सूबे में मुखिया योगी आदित्यनाथ या फिर केंद्र व राज्य के बड़े मंत्री हो इन लोगो का इंटरव्यू करके यह साबित किया है कि उनकी पत्रकारिता बेहद ही धारदार है। साथ ही बड़े ही बेबाकी से सवाल पूछकर सियासत में अपनी अलग पहचान बनाई है। साथ ही बड़ी-बड़ी खबर को ब्रेक कराकर, पत्रकारिता में अपनी मजबूत व अलग पहचान बनाई है। रजनीश भारत एक्सप्रेस में स्पेशल संवाददाता की जिम्मेदारी संभालेंगे। रजनीश मूल रूप से बलिया जनपद के बांसडीह रोड के पास बभनौली के रहने वाले हैं।