खानपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम कों मिली बड़ी सफलता, 48 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

प्रखर खानपुर गाजीपुर। क्षेत्र के खरौना गाज़ीपुर-वाराणसी सीमा अंतर्गत गोमती नदी पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो सें दो अभियुक्तों कों 48 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज़ दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा व चौकी प्रभारी सिधौना फूलचंद पांडेय व एसओजी प्रभारी सुनील तिवारी मय हमराह हे.का. संजय प्रसाद सर्विलांस गाज़ीपुर, हे.का. सुजीत सिंह सर्विलांस गाज़ीपुर, हे.का. आशुतोष सिंह सर्विलांस गाज़ीपुर, का. चंद्रमणि त्रिपाठी सर्विलांस गाज़ीपुर, का. प्रमोद कुमार सर्विलांस गाज़ीपुर, हे.का. रामनरेश सोनकर सिधौना चौकी, का. आकाश सिंह थाना खानपुर, का.धर्मेन्द्र पटेल थाना खानपुर, का.विनय कुमार थाना खानपुर के साथ क्षेत्र के खरौना,गाज़ीपुर-वाराणसी सीमा अंतर्गत गोमती नदी के पास चेकिंग कर रहें थे की गाज़ीपुर के तरफ सें वाराणसी की तरफ जा रही एक स्कार्पियो युपी 61 एवाई 1515 कों चेकिंग हेतु रोका गया। वही ज़ब गाड़ी की तलाशी ली गयीं तो उसमे सें 48 किलो गांजा बरामद कर लिया गया।वही युवकों सें ज़ब कड़ाई सें पूछताछ की गयीं तो उन्होंने अपना नाम राघव सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी सितापट्टी थाना करंडा अस्थाई पता पीर नगर कालोनी गाज़ीपुर व हर्षदीप सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी उघरनपुर थाना करंडा जनपद गाज़ीपुर बताया।थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा नें बताया की दोनों अभियुक्तों कों सम्बंधित धाराओं में चालान कर न्यायलय के समक्ष पेशकर जेल भेज़ दिया गया है।