बिहार शराबबंदी! अब सिवान में जहरीली शराब से 10 की मौत, 30 गंभीर


प्रखर डेस्क। बिहार शराबबंदी हुए कई वर्ष बीत चुके है। लेकिन जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या में प्रतिवर्ष इजाफा होता जा रहा है। अभी करीब 1 माह पूर्व छपरा जिले में जहरीली शराब से 50 लोगो के मौत का मातम खत्म नहीं हुआ था कि सिवान जिले में भी जहरीली शराब से 10 की मौत का मामला प्रकाश में आ गया। जबकि 30 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने अभी तक सिर्फ 4 मौतों की पुष्टि की है। इसमें कई लोग जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं। मामला जनपद के भोपतपुर और बाला गांव का है। जहां पर रविवार को लोगों ने देसी शराब का सेवन किया था, उसके बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सालयों में ले जाया गया। लेकिन तब तक 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं। उक्त मामले में सिवान पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच अब सीआईडी और मद्य निषेध विभाग करेगा। लगातार ज़हरीली शराब से मौत के बाद नीतीश सरकार पर विपक्ष हमलावर है। कई नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा की है। विपक्ष का कहना है कि शराब से मौत आए दिन हो रही है, लेकिन सरकार को कोई असर नहीं पड़ रहा। आखिरकार बिहार में जहरीली शराब या फिर कोई भी शराब कैसे और क्यों बिक रही है? यह सरकार के रशुख पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।