बुलेट सवार ने रेलवे गेटमैन को मारपीट कर किया लहूलुहान

प्रखर वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बरेका स्थित नाथूपुर रेलवे फाटक पर मंगलवार की सुबह अचानक तेजी से आए बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक गेटमैन की जमकर पिटाई करने लगा और उसे लहूलुहान कर भाग निकला। इस घटना से कुछ देर के लिए हड़कम्प मच गया। सूचना पर आरपीएफ व मंडुवाडीह पुलिस पहुंची। पुलिस आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार सुबह गेटमैन राजेश तिवारी उम्र 52 वर्ष ने ट्रेन के गुजर जाने के बाद रेलवे फाटक खोला। उस समय कई स्कूली वाहन समेत अन्य वाहनों की कतारें लगी थी। गेट खुलते ही सभी जल्दी निकलने की होड़ में लग गए इसके कारण जाम लग गया। इसी जाम में दो बच्चों को स्कूल पहुंचाने ले जा रहे बुलेट सवार युवक भी था। बताया जाता है की युवक ने बुलेट से दोनो बच्चों को उतारा और बाइक को रेलवे ट्रैक की ले जाने लगा इतने में गेटमैन ने उसे पीछे लौटने को कहा तो विवाद हो गया। उस समय युवक किसी तरह वहा से चला गया बच्चों को स्कूल छोड़कर लौटा। अपनी बुलेट खड़ी कर गेटमैन के पास पहुंचा और गुस्से में बेतहाशा उसे मारने लगा। जब तक लोग पूरा मामला समझते युवक लौटकर बाइक के पास आया और भाग निकला। लहूलुहान हालत में गेटमैन राजेश तिवारी को लोगो ने रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना के बाद आरपीएफ के जवान थाने पहुंचे और पिटाई करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।