छितौना गांव में के डी स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी के नई शाखा हुआ उद्घाटन

प्रखर केराकत जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव में शनिवार की दोपहर युवा समाजसेवी फौजी सुबास यादव की अध्यक्षता में के डी स्पोर्ट एकेडमी की नई शाखा का उद्घाटन बृजेश कुमार सिंह ( प्रिंशु) सदस्य विधान सभा भाजपा ने फीता काटकर किये।इस दौरान बच्चों ने कराटे खेल का प्रदर्शन भी किया जिसमे लड़कियों ने आत्म रक्षा के गुर दिखलाने के साथ पिरामिड बनाकर ऊपर तिरंगा भी लहराया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रिंशु ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेलेगा इंडिया तभी खिलेगा इंडिया के तदत भारत सरकार व प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही साथ ही खिलाड़ियों को सरकार बेहतर सुविधा मुहैया करा रही है। लड़कियों ने जो आत्म रक्षा के खेल कराटे में अपना दम दिखलाया है वह नारी सशक्तिकरण में काफी मद्तगार साबित होगा। बच्चो के खेलने से उनमें जाति मजहब का बंधन टूट जाता है और उनके अंतर्मुखी प्रतिभा का विकास होता है बच्चे खेले और खेल कर अपने गांव जनपद प्रदेश और देश का नाम रोशन करे।कार्यक्रम के अंत में नेशनल व इंटरनेशनल मेंडल जीतकर आये बच्चो को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ स्थिति क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा व पूर्व ब्लाक प्रमुख सरिता सिंह ने मेंडल,प्रमाण पत्र व माला पहनाकर बच्चों को सम्मानित किये साथ ही बच्चो को कराटे सिखाने वाली कोच सोनू यादव को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष केराकत ममता यादव, डॉ एस डी मौर्य, डॉ कोमल यादव,विवेक सिंह ( रिंशु) रिंकू सिंह ,मेजर सच्चिनानद राय फरहान अहमद, मो शादिक व जिला पंचायत सदस्य डॉ पप्पू सरोज समेत आदि लोग मौजूद रहे।