वाराणसी के आयर में अचानक मंडप छोड़कर भागा दूल्हा

प्रखर वाराणसी। वाराणसी जनपद के आयर बाजार में राजस्थान से आई बारात को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान से बरात आयर बाजार पहुंची थी, जिसके बाद अचानक दूल्हा दुल्हन को मंडप में छोड़कर भाग निकला। उसके बाद बराती भी धीरे-धीरे वहां से खिसक लिए। दूल्हे के भागने के बाद शादी वाले घर में सन्नाटा पसर गया और दूल्हे की खोजबीन की गई। लेकिन लोगों को जब दूल्हे के भागने की पीछे वजह पता चली, तो सब दंग रह गए। दरअसल एक किशोरी बालिका वधू बनने जा रही थी, जिसको लेकर बाल विवाह रोकने वाली संस्था की टीम वहां पहुंच गई। जिसके बाद यह सब माजरा हुआ। वहीं पुलिस बारातियों सहित दूल्हे का सुराग लगाने में लगी। जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह को बुधवार देर शाम सूचना मिली कि आयर बाजार में नाबाकिग किशोरी की शादी हो रही है, राजस्थान से बाराती के साथ दूल्हा वहां पहुंचा है। पुलिस को देखते ही दूल्हा और बाराती वहां से भाग निकले। पूछताछ में पता चला कि लड़की पांचवी तक पढ़ी थी, जिसकी उम्र 15 वर्ष बताई गई है। किशोरी और उसके अभिभावकों को टीम लेकर कल्याण समिति चांदमारी स्थित कार्यालय पहुंची। जहां पर कागजी कार्रवाई की गई। किशोरी के घरवालों से बाल विवाह न कराने की शपथ पत्र भी भरवाया गया और किशोरी को 15 दिन बाद समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया।