राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार काशी आ रहीं मुर्मू


प्रखर वाराणसी। देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार विश्व की प्राचीन नगरी बाबा विश्वनाथ की पावन धरती पर आगमन होने जा रहा है। बता दे कि वाराणसी प्रशासन राष्ट्रपति भवन से हरी झंडी मिलने के बाद तैयारियों में लग चुका है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी भी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत करना चाहती है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। 13 फरवरी को राष्ट्रपति वाराणसी पहुंचेगी करीब 4 घंटे के कार्यक्रम के दौरान बाबा विश्वनाथ व काल भैरव फिर दर्शन के उपरांत दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने के बाद देर शाम दिल्ली लौट जाएंगी।