प्रखर वाराणसी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग वाराणसी में दो नए बस स्टैंड का निर्माण करने जा रहा है एक हरहुआ तो दूसरा मोहनसराय में बनेगा। हरहुआ रिंग रोड के पास जमीन की तलाश भी कर ली गई है और इस पर सहमति भी बन चुकी है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करके रोडवेज बस स्टेशन बनवाने की बात कही है। बता दें कि कैंट बस स्टैंड पर रोजाना 1 हजार बसे आती जाती हैं। जिससे शहर में अत्यधिक जाम लग जाता है जाम को देखते हुए हरहुआ के साथ मोहनसराय में बस स्टैंड बनाया जाएगा। जिससे जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा। हरहुआ बस स्टैंड से जौनपुर आजमगढ़ बलिया गाजीपुर सुल्तानपुर लखनऊ गोरखपुर आदि जगहों के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध होगी, तो वही मोहनसराय बस स्टैंड से प्रयागराज विंध्याचल मिर्जापुर ज्ञानपुर भदोही कानपुर सोनभद्र रावटसगंज जगहों के लिए बसें बसों की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी को देखते हुए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रबंधक को शहर के बाहर बस स्टैंड ले जाने को कहा था। जिसके बाद इस पर अमलीजामा पहनाया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण की मदद से जमीन तलाशने का काम शुरू हुआ, 5 स्थानों पर जमीन चिन्हित की गई थी रविवार को वाराणसी दौरे पर आए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने निरीक्षण भी कर लिया है। इसी सिलसिले में सोमवार को प्रशासन के साथ बैठक भी हुई थी। इसमें बताया गया था कि कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ में जमीन देखी गई है। इसी के तरत मोहनसराय के पास हनुमान मंदिर के पहले बाई तरफ 5 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा के अनुसार जमीन फाइनल कर दी गई है। अब प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। शासन की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके अलावा बता दे कि बस कैंट बस स्टैंड को वहां से विसस्थापित नहीं किया जाएगा। पीपीपी मॉडल के तहत इसका और विकास किया जाएगा।