प्रखर गोरखपुर। भाजपा सांसद और भोजपुर अभिनेता रवि किशन के बड़े भाई रामकिशन शुक्ला का रविवार को निधन हो गया। रवि किशन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। ट्वीट में रविकिशन ने लिखा है कि ‘दुखद… मेरे बड़े भाई रामकिशन शुक्ला का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे निधन हो गया है। महादेव से प्रार्थना है की अपने श्रीचरणों में स्थान दें’। एक दूसरे ट्वीट में रवि किशन लिखते हैं कि ‘रामकिशन भैया सच में हमारे घर के राम थे शांत मुस्कुराता चेहरा छल कपट नहीं, उनका अचानक चले जाना ने स्तब्ध कर दिया हम सबको। आज में अकेला पढ़ गया उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए आप सब कृपया प्रार्थना करना’।