अजब रेलवे की गजब कहानी बजरंगबली को ही जारी कर दी नोटिस, लिखा आपसे की जायेगी वसूली!

0
146

प्रखर डेस्क। रेलवे ने बजरंगबली को नोटिस जारी कर अपना ही मजाक बना लिया। बता दें कि मामला झांसी मंडल से जुड़ा हुआ है। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने बजरंगबली का मंदिर हटाने की कवायद शुरू की है। हैरत की बात है कि रेलवे ने नोटिस भी भगवान के नाम पर जारी कर दिया। नोटिस बजरंगबली के नाम से जारी किया इसके बाद तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया, तरह-तरह के लोग कमेंट करने लगे। जिसके बाद रेलवे ने अपनी गलती मानते हुए क्षमा मांगी। इसके अलावा लगातार सोशल मीडिया पर लोग रेलवे की खिंचाई करने लगे। नोटिस में अतिक्रमण हटाने की बात करते हुए कहा गया है कि रेलवे कार्रवाई करेगा और जेसीबी आदि का खर्च की वसूली भी बजरंगबली से की जाएगी। झांसी मंडल में 200 किलोमीटर लंबे ग्वालियर श्योपुर नैरोगेज को ब्रांड गेज में बदलने बदले जाने की का काम होना है। इस कार्य की जद में मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील स्थित रेलवे लाइन किनारे हनुमान मंदिर आ रहा था। मंदिर रेलवे की जमीन पर है और निर्माण कार्य में इसे हटाया जाना है। अन्य नोटीसो की तरह रेलवे ने झांसी मंडल की ओर से बजरंगबली मंदिर के नाम से भी नोटिस जारी कर दी। 8 फरवरी नोटिस भेजे जाने के बाद अधिकारियों ने संशोधित जाने की बात कही है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु उपाध्याय ने इस बारे में कहा कि नोटिस पुजारी रामकुमार शर्मा के नाम जारी होना था। गलती से बजरंगबली का नाम लिख दिया गया। इसके साथ ही 830 और भी लोगो को नोटिस जारी की गई है। यह त्रुटि लिपिक द्वारा किया गया है। अब नोटिस पुजारी के नाम से जारी किया जायेगा।