किसान ट्रैक्टर योजना से रहे सावधान! साइबर ठग सरकारी ट्रैक्टर देने के नाम पर कर रहे ठगी

0
122


किसान ट्रैक्टर योजना डॉट इन वेबसाइट व क्यू आर कोड़ से हो रही ठगी

प्रखर एजेन्सी/बस्ती। देश में साइबर क्राइम का दायरा बढ़ता जा रहा है. कभी एटीएम मशीन से, तो कभी फोन पर साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में किसानों को मिलने वाले कृषि उपकरण का है. किसानों को ट्रैक्टर लेने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है. उसी क्रम में बुकिंग की राशि ली जा रही है, लेकिन इसमें भी क्राइबर अपराधियों ने खेल कर दिया है. साइबर ठगों के द्वारा बकायदा वेबसाइट बना कर ट्रैक्टर के लिए कृषकों से बुकिंग ली जा रही है और बुकिंग राशि के लिए बकायदा क्यूआर कोड भी दिया जा रहा है. इससे किसान ठगी का शिकार बन रहे हैं। ठगों के द्वारा www.kissantractoryojana.in के नाम से बकायदा वेबसाइट बनाई गई है. इससे कुछ किसान भ्रमित हो कर इस साइट पर जाकर टैक्टर लेने के लिए अपना डाटा फीड कर दे रहे हैं. इसके लिए उनसे बाकायदा बुकिंग राशि भी ली जा रही है, बुकिंग राशि लेने के लिए ठगों द्वारा क्यूआर कोड भी किसानों को दिया जा रहा है उसी क्यूआर कोड को स्कैन कराकर ठग किसानों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. क्यूआर कोड के माध्यम से किसानों से ट्रैक्टर बुकिंग के नाम पर 5,200 रुपये की बुकिंग राशि ली जा रही है. भ्रमित किसानों के द्वारा क्यूआर कोड को स्कैन कर ठगों को यह पैसे दिये जा रहे हैं. इस फर्जी वेबसाइट का पता चलते ही बस्ती जिला प्रशासन ने किसानों को अलर्ट किया है कि इस तरह की कोई साइट नहीं है, और न ही बुकिंग के नाम पर धनराशि ली जा रही है. इसलिए कोई भी किसान इस वेबसाइट के झांसे में न आएं. जिलाधिकारी (डीएम) प्रियंका निरंजन ने बताया कि कृषि विभाग को इस फर्जी वेबसाइट का अवलोकन करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही इस फर्जी साइट को लॉक करा कर इसके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी।