डिजिटल ट्रांजेक्शन में वाराणसी के स्ट्रीट वेंडर्स सूबे में नंबर 1

0
151


स्ट्रीट वेंडर्स भी हुए हाईटेक

प्रखर वाराणसी । नई पीढ़ी डिजिटल क्या हुई, काशी के स्ट्रीट वेंडर्स भी हाईटेक हो गए। दो रुपए का सामान लेने वालों से भी सीधे डिजीटल ट्रांजेक्शन कर रहे हैं। आम हो या खास, सभी से ऑनलाइन टांजेक्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि आज की डेट में डिजिटल दुकानदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। वाराणसी शहर के 73,500 में 28 हजार स्ट्रीट व्यवसायी डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सूबे के पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर इलाहाबाद और तीसरे पर लखनऊ हैं। 20 महीने में 2.50 करोड़ का डिजिटल ट्रांजेक्शन नया रिकॉर्ड बना दिया ।