लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार!

0
199

प्रखर नई दिल्ली/एजेंसी। दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उन पर सबूत मिटाने और उसमें छेड़छाड़ करने का आरोप है. सिसोदिया को CBI ने रविवार सुबह पूछताछ के लिए बुलाया था. वे 15-20 मिनट लेट पहुंचे थे. घर से निकलने से पहले अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. फिर रोड शो करते हुए CBI दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है. उन्होंने कहा कि सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राजघाट पर आशीर्वाद लेने आया हूं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था- भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतजार करेंगे. वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा था कि आप चिंता मत कीजिए सिसोदिया जी. हम आपके परिवार का पूरा ख्याल रखेंगे. भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।