प्रखर पूर्वांचल की खबर पर मुहर! वरुणा इंनक्लेव में तोड़ी गई ऑफिस पर प्रशासन की जांच में मालिकाना हक बीजेपी नेता अखंड सिंह का

वीडीए पर करूंगा मानहानि का मुकदमा – बीजेपी नेता अखंड सिंह

प्रखर वाराणसी। पिछले साल वरुणा इंनक्लेव सोसायटी की जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में भाजपा वाराणसी के जिला उपाध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे के प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह (अखंड) की बनाई हुई ऑफिस को वीडीए ने अवैध करार देते हुए तोड़ दिया था। जिसको लेकर मीडिया में भी काफी हो हल्ला हुआ। उसके बाद अखंड सिंह ने उक्त मामले को लेकर न्यायालय का शरण लिया। जहां से जांच शुरू होकर आखिरकार वरुणा इंनक्लेव में बनाई गई उनकी ऑफिस वैध साबित हुई और वीडीए के द्वारा किया गया ध्वस्तीकरण गलत साबित हुआ। जांच में वह जमीन अखंड सिंह की पत्नी के नाम पाई गई है। जिस पर उनका परिवार बीते 20 वर्षों से काबिज है। बता दें कि उस वक्त प्रखर पूर्वांचल ने संपूर्ण साक्ष्य के साथ खबर को प्रकाशित किया था। जिस पर आखिरकार प्रशासन ने अपनी मुहर लगाते हुए सत्य साबित किया। वाराणसी के सेंट्रल जेल रोड स्थित वरुणा इंनक्लेव सोसायटी की कुछ महिलाओं ने उस वक्त आरोप लगाया था कि अखंड सिंह ने सोसाइटी की जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कर कार्यालय बना रखा है। साथ ही मीडिया में भी उन दिनों काफी चर्चाएं हुई थी। जिसको लेकर उनके ऊपर कई तरह के आरोप भी लगे, लेकिन उन्होंने उन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह जमीन मेरी पुरानी जमीन है। जिसको लेकर मैं न्यायालय की शरण में जाऊंगा। अन्ततः न्यायालय ने उन्हें उस जमीन का मालिकाना हक बरकरार रखने का आदेश दे ही दिया। उस वक्त महिलाओं द्वारा प्रदर्शन के दबाव में आकर वीडीए आनन-फानन में भारी फोर्स भेजते हुए, वहां पर धवस्तीकरण कराया था। मामला तूल पकड़ने पर जिलाधिकारी ने भी जांच भी बैठा दी थी। उक्त मामले में प्रखर पूर्वांचल से बातचीत में भाजपा नेता अखंड सिंह ने कहा कि वीडीए के खिलाफ मैंने पहले ही हाई कोर्ट में मुकदमा कर रखा है। लेकिन मेरे पक्ष में आदेश आने के बाद मैं वीडीए पर मानहानि का मुकदमा करूंगा।