प्रयागराज कांड में हुआ दूसरा एनकाउंटर इनामी अपराधी ढेर

प्रखर डेस्क। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में दूसरा एनकाउंटर कर दिया है। बता दें कि मुठभेड़ में मारा गया शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान बताया जा रहा है। विजय ही वह सूटर था जिसने सबसे पहले उमेश पाल पर गोली चलाई थी। पुलिस ने उस पर 50000 का इनाम घोषित किया था। बता दें कि इस हत्या कांड में अतीक के तीसरे बेटे असद सहित पांच पर ढाई- ढाई लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। सोमवार को तड़के मुठभेड़ में मारा गया विजय चौधरी उर्फ उस्मान ही वह सूटर था, जिसकी पहचान में पुलिस को सबसे ज्यादा मुश्किल आई। कार से उतरते ही उमेश पर पहली गोली चलाने वाला यही व्यक्ति था। इसने उमेश पाल पर गोली चलाने के बाद सुरक्षाकर्मियों पर भी गोलियों की बौछार कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के बाद भी पुलिस इसकी पहचान उजागर नहीं हो पाया था। बताया जा रहा है कि सोमवार की अलसुबह प्रयागराज के कौधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच से उसकी मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस पर उसने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, लेकिन जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।