सावधान! कोरोना ने दी फिर दस्तक, कई राज्यों के आंकड़े डराने वाले


प्रखर डेस्क। सबको लग रहा था कि कोरोना अब खत्म हो गया है, फिर दोबारा नहीं लौटेगा। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी भारत में कोरोना होली के बाद दस्तक देने जा रहा है। कई राज्यों के आंकड़े आपको डरा सकते हैं। बता दें कि भारत में कोरोना हर बार होली के बाद से ही बढ़ता देखा गया है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में कोरोना फिर सक्रिय हो सकता है। बीते 3 सप्ताह में देश के कई राज्यों में कोरोना में बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर चिंता भी जताई है। कोरोना को लेकर राज्यों को एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। उधर कई राज्यों में कोरोना पर स्वास्थ विभाग की हाई लेवल मीटिंग भी की गई है। होली पर कोरोना के आंकड़ों ने सरकार को फिर से सकते में ला दिया है। देश में संक्रमण दर में थोड़ी बढ़ोतरी की हुई है। बीते रविवार यानी 5 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में 1898 केस रिपोर्ट दर्ज हुए, जबकि पिछले सप्ताह 1163 और उसके पहले वाले सप्ताह में मात्र 839 केस आए थे। कोरोना के ज्यादा मामले में महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कई राज्यों से हैं। महाराष्ट्र में बीते शुक्रवार को कोरोना से दो की मौत बताई गई औऱ केरल में एक। उधर कर्नाटक और तमिलनाडु की सरकारें भी कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चिंतित हैं। कर्नाटक में कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।