भारतीय डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर जीत रचा इतिहास

41 मिनट की शार्ट फ़िल्म एलीफेंट व्हिस्परर्स ने जीता है ऑस्कर

प्रखर डेस्क। भारत की डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्परर्स
ने ऑस्कर जीत का इतिहास रच दिया है। बता दे कि साउथ में बनी 41 मिनट की शॉर्ट फिल्म को ऑस्कर के लिए नामित किया गया था। सभी बाधाओं को पार करते हुए डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि इस फिल्म की कहानी एनिमल ह्यूमन के जुड़ाव पर आधारित है। निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस ने इस अवार्ड को अपनी मातृभूमि को समर्पित किया है। बता दे कि 41 मिनट की ऑस्कर विजेता फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। एनिमल बेस्ट फिल्मों के लिए एकेडमी के प्यार और अतीत में फिल्म को मिली प्रशंसा को देखते हुए, कई विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि इस फिल्म को आस्कर जरूर मिलेगा और हुआ भी ऐसा ही। शार्ट फिल्म की कहानी ने इसे ऑस्कर तक पहुंचाया। कहानी साउथ के कपल वुमन- बेली और रघु नाम के बेबी एलीफेंट के जुड़ाव पर आधारित है। फिल्म दिखाया गया कि कैसे एक कपल एक अनाथ बेबी एलीफेंट की देखभाल के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देता है।