ज्ञानवापी मामले के सभी केस जिला जज कोर्ट में अब 20 को आएगा फैसला

प्रखर वाराणसी। बाबा विश्वनाथ ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन सभी मामलो में कोर्ट ने सुनवाई करने संबंधित पत्र पर फैसला टाल दिया है। अब इस पर 20 मार्च को आदेश आएगा। सोमवार को जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट से आदेश की तारीख बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने आदेश के लिए पहले 1 मार्च, 13 मार्च की तिथि नियत की थी। हालांकि सोमवार को भी आदेश नहीं आ सका। अब आदेश 20 तारीख को आने की उम्मीद है। ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी प्रकरण की पांच में से चार वादीनी लक्ष्मी देवी सीता साहू मंजू रेखा पाठक की ओर से आवेदन दिया गया है। इस अर्जी पर आपत्ति करते हुए कहा था कि जिस वाद की मांग की गई है इसमें से किसी में भी आवेदन कर्ता शामिल नहीं है। सभी केस की अलग-अलग है। इसके पर सुनवाई के दौरान अर्जी पर आपत्ति करते हुए अधिवक्ता ने कहा कि जिन बाद के स्थानांतरण की मांग की गई है। उसमें चार महिलाएं पक्षकार नहीं हैं।