कमिश्नर के खंडन के बाद बाबा विश्वनाथ को 500 में स्पर्श दर्शन करने की रसीद वायरल

प्रखर वाराणसी। बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के शुल्क का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बाबा विश्वनाथ न्यास के अधिकारी के बयान के आधार पर मीडिया में आई खबरों के बाद सोमवार को वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से खंडन करके कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन अगर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है, तो न्यास के अधिकारी ने आखिर मीडिया को बयान क्यों दिया कि स्पर्श दर्शन के लिए शुल्क लगाए जाने की योजना है? वहीं दूसरी तरफ स्पर्श दर्शन को लेकर ₹500 डोनेशन की रसीद सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें साफ तौर पर दर्शन के लिए ₹500 लिखा हुआ है, साथ ही उसमें श्रद्धालु का नाम भी दर्शाया गया है। इस डोनेशन को देने वाले अजय शर्मा का कहना है कि उन्होंने स्पर्श दर्शन के लिए ही डोनेशन करटवाया था और उसके बाद में दर्शन भी किया और उन्हें किसी ने रोका भी नहीं। वही इसके इतर मंदिर प्रशासन का कहना है कि ऐसा ऐसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की गई है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि यह कर्मचारी की मानवीय भूल है और इसकी जांच कराई जा रही है। यह कोई स्पर्श दर्शन का टिकट नहीं है, बल्कि डोनेशन रसीद है। प्रखर पूर्वांचल वायरल रसीद की पुष्टि नहीं करता।