पुलिस को हिस्ट्रीशीटर लगातार दे रहा चुनौती, लोगो को व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर दे रहा धमकी

प्रखर एजेन्सी। कानपुर में बर्रा के हुक्काबार में डॉक्टर दंपती की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हिस्ट्रीशीटर लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रिय है। पुलिस का दबाव होने के बाद भी व्हाट्सऐप कॉल करके विरोधियों को धमका रहा है। इसके बाद भी पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही, जिससे खाकी खूब किरकिरी हो रही है। पीड़िता के पिता ने मामले में पुलिस विनय ठाकुर, हुक्काबार संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर, अमन सेंगर व चार अन्य अभी भी फरार हैं। अजय ठाकुर घटना के बाद से अपने करीबियों के संकर्प में है। उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके खुद को बेगुनाह बताया था। सूत्रों के अनुसार व्हाट्सऐप कॉल करके वह उसे संरक्षण देने वाले कुछ सफेदपोशों के भी संपर्क में है। इस बीच उसके प्रकरण में पुलिस की मदद करने वाले कुछ लोगों को उसने व्हाट्सऐप कॉल करके धमकाया भी। इसकेबाद भी कानपुर पुलिस कमिश्नरी की हाईटेक पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकी। बड़े बदमाशों तक पहुंचने का दावा करने वाली पुलिस घटना के दो सप्ताह बाद भी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार नहीं कर सकी। इसे लेकर हो रही किरकिरी पर मंगलवार को सीपी बीपी जोगदंड ने डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल को फोन पर अजय को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। बीते दिनों हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को वायरल करके खुद के बेगुनाह होने का दावा किया था। पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो ही विनय ठाकुर व अजय ठाकुर को सख्त सजा दिलाने में मददगार साबित होगा। दरअसल, पुलिस ने जब वीडियो की गंभीरता से जांच की, तो उसमें विनय ठाकुर छात्रा को बीच सड़क जमीन पर गिरा कर मारता पीटता नजर आया है। वहीं, अजय ठाकुर अपने घर पर खड़ा सबकुछ देखता रहा था। उसने घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी। सीपी बीपी जोगदंड के अनुसार ऐसे में अजय की वारदात में संलिप्तता की पुष्टि है। उसके साजिश रचने के पर्याप्त साक्ष्य पुलिस के पास मौजूद हैं, जिससे उसे सख्त सजा दिलाई जा सकेगी। उन्होंने इसके लिए क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम से लेकर जरूरत पड़ने पर साइबर विशेषज्ञों की भी मदद लेने को कहा है।