उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक और एनकाउंटर, इनामिया को लगी गोली

प्रखर डेस्क। प्रयागराज में सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने पुलिस के साथ 50000 का इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें इनामिया बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज जारी है। बता दें कि गुरुवार की दोपहर बांदा में हुए एनकाउंटर में वहीद नामक बदमाश को गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर 50000 का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार वहीद प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद एनकाउंटर में ढेर हुए, अतीक अहमद के सूटर अरबाज का फूफा था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस से यह तीसरी मुठभेड़ है। सबसे पहले पुलिस ने प्रयागराज में अरबाज को मार गिराया था। इसके बाद उस्मान उर्फ विजय चौधरी को पुलिस ने ढेर किया। उमेश पाल हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाशों ने जंगल में शरण ली हुई है। इसी सूचना के आधार पर बांदा के जंगल में पुलिस ने खोजबीन की थी, इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की एक बदमाश वहीद को गोलियां लगी। उसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वाहिद अतीक का काफी करीबी माना जाता है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि गुरुवार शाम 4:00 बजे थाना इलाक़े की पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया । बता दें कि वर्ष 2005 में हत्या के मामले में वह जेल भी गया था। हाल में शहर कोतवाली में दर्ज रंगदारी के मामले में वांछित भी था। बताया गया है कि वहीद के अतीक से कनेक्शन रहे हैं। अतिक के शूटर गुड्डू मुस्लिम जब बांदा जेल में बंद था तो उससे मिलने व कई प्रकार का सपोर्ट भी वहीद ने किया था।