करखियाव में पीएम द्वारा लोकार्पित होने वाले पैक हाउस निरीक्षण के दौरान कमियों को दूर करने का सीएम ने दिया निर्देश

प्रखर पिंडरा वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फलों एवं सब्जियों के निर्यात के लिए बने एकीकृत पैक हाउस का शुक्रवार को सायं 5 बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियों की तरफ अधिकारियों को इंगित किया। विदित हो कि करखियाव स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बने पैक हाउस का लोकापर्ण पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा होना है। उसी के तहत मुख्यमंत्री सायं 5 बजकर 2 मिनट पर उक्त पैक हाउस कैबिनेट मंत्री रविन्द्र जायसवाल, अनिल राजभर व सांसद वीपी सरोज व अन्य अधिकारियों के साथ पहुँचे। 6 मिनट तक कोल्ड स्टोरेज और सब्जियों व फलों के छटाई के लिए लगे मशीनों को देखा। मशीनों पर पोलिश ठीक ढंग से न होने और सामानों के अव्यवस्थित ढंग से होने पर अधिकारियों को निर्देश दिया। वही ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सख्त दिखी। 15 मिनट तक वाराणसी जौनपुर मार्ग पर आवागमन बन्द कर दिया गया। वही मुख्यमंत्री के निरीक्षण कर जाने के बाद एपीडा के डायरेक्टर अंजनी कुमार सिंह के दिए निर्देश पर कार्रवाई को लेकर चीफ इंजीनियर और ठीकेदार के बीच तल्ख वार्ता हुई। वही इसके पूर्व डायरेक्टर ने एपीडा के अस्सिटेंट जनरल मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। वही अस्सिटेंट मैनेजर कुछ भी बताने से कतराते रहे।