लाटभैरव मंदिर के आसपास अवैध कब्जे को हटाने के लिए विश्व वैदिक सनातन संघ ने दायर किया मुकदमा


प्रखर वाराणसी। विश्व वैदिक सनातन संघ ने प्राचीन लाटभैरव/कपालभैरव मंदिर के आसपास अवैध कब्जे से बने भवनों व मजारों को हटाने के लिए मंगलवार को वाराणसी न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया। बता दें कि विश्व वैदिक सनातन संघ ने वाराणसी सीनियर जज सिविल डिवीजन अश्विनी कुमार की अदालत में एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें लाटभैरव/ कपालभैरव मंदिर के जमीन के स्वामित्व के लिए आसपास की जमीन को खाली कराकर लाटभैरव/ कपालभैरव मंदिर को बनाने की बात कही गई है। बता दें कि स्वामित्व के लिए राखी सिंह ने भगवान लाटभैरव/कपालभैरव विराजमान की वादमित्र बनकर वाराणसी न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया है। बतादे कि कोर्ट में पुराणों से लेकर अब तक के तमाम सबूत के साथ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त मुकदमे में जितेंद्र सिंह विसेन और संतोष सिंह वादी के रूप में हैं। मंदिर के निर्माण के साथ विग्रह की सुरक्षा के लिए सरकार से मांग रखी गई है और मंदिर निर्माण और हिंदू भावनाओं के हित में समिति के गठन की भी मांग की गई है। बता दें कि विश्व वैदिक सनातन संघ इसके पहले बाबा विश्वनाथ सिंगार गौरी मामले में भी वादी के रूप में याचिकाकर्ता है, जिसमें राखी सिंह मुख्य पीटीशनर भी हैं।