आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किसान की मौत


प्रखर पिंडरा वाराणसी। ग्रामीण क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश के बीच आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 33 वर्षीय परमेशी पटेल की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सायं साढ़े 7 बजे की है। बताते हैं कि सगुनहा (फूलपुर) निवासी परमेशी पटेल गांव के शिव मंदिर से सायं साढ़े 7 बजे पैदल ही घर जा रहा था तभी आकाशीय बिजली गिरी जिसके वह चपेट में आ गया। गंभीरावस्था में परिजन दीनदयाल अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान था और खेती कर जीवन यापन करता था। वही सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुचे और घटना की जानकारी ली।