स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में गुब्बारा फटने से लगी आग, बाल- बाल बचे मंत्री गिरीश!

प्रखर जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में हादसा हो गया. मौके पर लोग घटना देख दहल गए, घटना का वीडियो वायरल हुआ है. मौके पर मौजूद शिक्षक व छात्रों में हादसे के बाद दहशत का माहौल है. बतादे कि स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ के दौरान राज्य मंत्री गिरीश यादव के दीप प्रज्ज्वलन के दौरान अचानक गुब्बारा फट गया. इसमें इतना तेज धमाका हुआ और आग की लपट निकली कि मंच पर मौजूद लोग नीचे गिर गए. मंच पर एमएलसी बृजेश सिंह, बीएसए गोरखनाथ पटेल भी थे. हादसे में चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि दीप प्रज्ज्वलन के दौरान अगरबत्ती जलाते समय गुब्बारे में आग लगने से वह फट गया और आग लग गई.घटना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नगर पालिका ग्राउंड में हुई. यहां सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत कार्यक्रम चल रहा था. जहां मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, मडियाहूं विधायक के प्रतिनिधि व डायट प्राचार्य डॉ. राकेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लेकिन, इसी दौरान अचानक अगरबत्ती की आग से गुब्बारा फट गया. गुब्बारे की आवाज व आग की लपटें देख लोग दहशत के कारण मंच पर ही गिर गए. फिलहाल इस कार्यक्रम को किसी तरह से आगे बढ़ाया गया.”