यूपी रेरा की बडी कार्यवाही, लखनऊ के 16 व वाराणसी के 2 सहित कुल 41 रीयल इस्टेट प्रोमोटर्स के बैंक खाते फ्रीज करने का अल्टीमेटम

प्रखर एजेंसी। यूपी भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण यानी यूपी रेरा ने 28 मार्च की समीक्षा में गैर हाजिर रीयल इस्टेट प्रोमोटर्स पर कार्रवाई करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। पहले चरण में जो 41 गैर हाजिर प्रोमोटर्स थे उनके बैंक खाते फ्रीज करने का अल्टीमेटम दिया है। इनमें लखनऊ के 16 प्रोमोटर्स शामिल हैं। जबकि कुछ प्रोमोटर्स वाराणसी, मथुरा, कानपुर नगर, रामपुर, फिरोजाबाद आगरा, बाराबंकी, मुरादाबाद, रायबरेली, बरेली, गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा एवं मिर्जापुर के हैं। जिन प्रोमोटर्स की परियोजना के पंजीयन की अवधि लैप्स हो चुकी और वह संपत्ति बिक्री कर रहे उनको कारावास तक पहुंचाने का भी अल्टीमेटम दिया है। यूपी रेरा के सचिव राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि बृहस्पतिवार को लैप्स परियोजनाओं के प्रोमोटर्स की फिर समीक्षा बैठक आयोजित हुई थी। इसमें कुल 51 प्रोमोटर्स को समीक्षा में तलब किया गया था। मगर, 41 प्रोमोटर्स गैरहाजिर हुए थे। जो प्रोमोटर्स लगातार समीक्षा में गैर हाजिर चल रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई करने का शुभारंभ कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रोमोटर्स भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण से पंजीयन कराये बिना, किसी योजना क्षेत्र में भू-खण्ड, अपार्टमेन्ट या भवन की खरीद फरोख्त तो उस पर दंड का भी प्रावधान है। यह परियोजना लागत की दस फीसदी तक वसूल की जा सकती है। बैठक में तकनीकी सलाहकार उ.प्र. रेरा सुबोध राय उपस्थित रहे। इन प्रोमोटर्स पर की गई है कार्यवाही- मानस गार्डन एक्सटेंशन एडेन प्रॉजेक्ट्स लखनऊ, हाइड अवे सूट्स एलेक्जर बिल्डकों मथुरा, एंडीवर ग्रीन एंडीवर बिल्डर्स कानपुर नगर, वेनेसा एफिनिटी हाइट्स एफिनिटी वर्ल्ड इंफ्रावेंचर लिमिटेड लखनऊ, यूरोपा टॉवर यूरोपा इंफ्राटेक लखनऊ, एवर ग्रीन डेवलपर्स एवर ग्रीन डेवलपर्स रामपुर, अवधम फेयर फैक्ट्स इंफ्रा वाराणसी, कॉसमॉस एफ एम इंफ्रासिटी प्रा. लि. फिरोजाबाद, बी के टॉवर जी पी बिल्डिंग वर्क्स लखनऊ, गोल्ड स्टार होम्स फेज 2 गोल्ड स्टार रियल्टर्स लिमिटेड लखनऊ, गोल्डन गेटवे गोल्डन गेटवे मथुरा, लिबर्टी एंक्लेव गोल्डमार्क इंफ्राएस्टेट बाराबंकी, आरुष ग्रीन्स ग्रांड इंफ्राहाइटेक मुरादाबाद, ग्रीन इंडिया बायोटेक फोरेस्ट्री लिमिटेड रायबरेली, जी एस आर बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स लखनऊ, अनंता हलवासिया डेवलपमेंट लखनऊ, ऋद्धि रेसीडेंसी हरिबंश शुक्ला गोरखपुर, हेरिटेज ग्रीन हेरिटेज ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर्स
नवोदय होम्स हिमालय निर्माण बरेली, तिरुपति पैराडाइज होम हाइट रियल एस्टेट बाराबंकी, अवधपुरम ह्याड्स इंफ्रा प्रॉजेक्ट्स लखनऊ, इम्पीरीअल आशियाना फेज 1 इम्पीरीअल ग्रीन इंफ्राटेक बाराबंकी, विवेक विहार इशानिका सिग्नेचर बाराबंकी, वैभवी अपार्टमेंट्स जय वैभवी इंफ्राप्रॉजेक्ट्स वाराणसी
के सी रेसीडेंसी लखनऊ, कल्याणी हाइट्स कल्याणी आगरा, ओंकार डेफोडिल्स कामधेनु रियल्टी लखनऊ, गुरुकृपा टाउन कमपूरी रियल एस्टेट आगरा, गोल्फ विस्टा टॉवर के जी कन्स्ट्रक्शन्स लखनऊ, ट्विन्सपायर खान ऐंड ब्रदर्स इंफ्रा टेक अलीगढ़, किंग्स पेलेस किंग्स पेलेस डेवलपर्स मुरादाबाद, नवशील टॉवर किशोर बंधु कानपुर नगर, ब्लू स्क्वायर होम्स क्रिएटिव इंफ्राजॉन आगरा, श्री आराध्या एस्टेट कृष्णान्जली बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स मथुरा, श्री कृष्णा टॉवर कुंजबिहारी लाल रियल्टी मिर्जापुर, एल के शक्ति पेलेस एल एंड के इंफ्रास्ट्रक्चर लखनऊ, लाजपत नगर दृ 2 लुबना अब्दुल्लाह मुरादाबाद, डेवलपमेंट ऑफ हाउसिंग प्रोजेक्ट लखनऊ, पेरिरिंकल ऐंड ग्लोरी एक टेक डेवलपर्स कॉर्पोरेशन लखनऊ, मंजरी हाइट्स मंजरी डेवलपर्स लखनऊ शामिल है।