उमेश पाल जैसा हो जायेगा हाल, अतीक के गुर्गे की रंगदारी के लिए वकील को धमकी!

प्रखर प्रयागराज/एजेन्सी। अतीक अहमद के इनामी गुर्गे असाद ने एक वकील से दस लाख की रंगदारी मांगी और धमकाया कि मारकर फेंक दिया जाएगा। शांति से वकालत करो। उमेश पाल भी वकालत करता था। वकील की तहरीर पर करेली थाने में असद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। हिम्मतगंज खुल्दाबाद के रहने वाले अधिवक्ता वकार अहमद के साले ने करेली के बीरमपुर में जमीन खरीदी है। पांच अप्रैल को वकार अपने छोटे भाई मोहम्मद अहमद एडवोकेट के साथ वह जमीन देखने गए थे। वहां पर इरशाद अली उर्फ पुल्लू तथा अन्य लोग आ गए। बोले कि अगर इस जमीन पर घर बनवाना है तो दस लाख रंगदारी देनी होगी। इरशाद और असाद इस इलाके की पूरी जमीन के मालिक हैं। जब वकार ने विरोध किया तो उनकी कपनटी पर पिस्टल लगा दिया गया।धमकाया कि मारकर फेंक देंगे। फिर अपने मोबाइल से असद को व्हाट्सएप कॉल किया। असाद ने भी धमकाते हुए कहा कि शांति से वकालत करते रहो। उमेश पाल भी वकालत करता था। उसका क्या अंजाम हुआ। घबराए वकार अपने भाई के साथ वहां से चले गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। करेली थाने में भी तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर राम आसरे यादव ने बताया कि वकार अहमद की तहरीर पर इरशाद अली उर्फ पुल्लू, असाद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। असाद पहले से ही वांटेड है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।