यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई तेज अस्पतालों को किया गया अलर्ट


प्रखर डेस्क/ लखनऊ। महामारी कोरोना एक बार फिर पांव पसारने को तैयार है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले दोगुने हो चुके हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले भर्ती मरीजों को में खांसी बुखार और सांस लेने की दिक्कत वाले लक्षण को देखते हुए 24 घंटे घंटे के अंदर कोरोना जांच कराने को कहा गया है। साथ ही प्रयोगशालाओं को भी सक्रिय करने और हॉस्पिटलो में मास्क के प्रयोग सहित अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। बता दें कि सरकार फ्रंटलाइन वर्करों ने गिरानी समिति सरकारी तथा निजी अस्पतालों की ओपीडी सर्विलांस टीम द्वारा चिन्हित ऐसे क्षेत्र जहां बड़ी संख्या में स्वांस के रोगियों की संख्या हो वहां अनिवार्य रूप से जांच कराई जाएगी साथ ही अस्पतालों में तत्परता से क्रियाशील करने के लिए जरूरी उपकरण खासतौर पर जीवन रक्षक यंत्र, कंसंट्रेटर ऑक्सीजन प्लांट दवाएं इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को भी कहा गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है। प्रदेश में मॉकड्रिल आने वाले 11 व 12 अप्रैल को कराई जाएगी। जिसको लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। हॉस्पिटलों में दवाएं वेल्टीवेटर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन प्लांट दवाएं इत्यादि को लेकर पड़ताल की जाएगी।