पत्नी के साथ हुई 1.7 लाख की ठगी से गुस्साए पति ने दे दिया तीन तलाक

प्रखर ऐजेंसी। ओडिशा के केंद्रपाड़ा में साइबर जालसाज के हाथों 1.70 लाख रुपये गंवाने के बाद मुस्लिम महिला को उसके पति ने फोन पर कथित तौर पर तीन तलाक दे दिया. यह घटना ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले की बताई जा रही है. इस संबंध में डेराबिश प्रखंड के बाबूराम पटना गांव निवासी पीड़िता जमरून बीवी ने शुक्रवार को केंद्रपाड़ा सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई.जमरून बीवी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पिछले महीने उनकी फेसबुक पर रवि शर्मा नाम के एक अनजान व्यक्ति से दोस्ती हुई थी. फेसबुक फ्रेंड रवि शर्मा ने जमरून बीवी को बहन कहकर संबोधित किया और कहा कि वह उसे 25 लाख रुपये का गिफ्ट देगा और कूरियर से नेकलेस, फ्रिज, आईफोन, एसी जैसे महंगे सामान भेजेगा. इसके बदले उसने जमरून से 1.70 लाख रुपये का कूरियर चार्ज मांगा. जमरून ने लालच में आकर रवि शर्मा को फोन और अकाउंट के जरिए 60 हजार रुपये का टारगेट भेज दिया. 60 हजार रुपए खोने के बाद वह जाल में फंस गई और यूपीआई सेवा के माध्यम से अपने बैंक खाते से 1.70 लाख का भुगतान कर दिया. पीड़िता ने बताया कि उससे पति ने पिछले 4 महीने से उसको कोई भी खर्चा नहीं दिया है. उसका पति बार-बार उसे तंग कर रहा है. जमरून बीवी ने बताया कि उसका पति उससे बार-बार 1.70 लाख रुपयों की डिमांड कर रहा है और उसको सुसाइड करने के लिए उकसा रहा है. जमरून बीवी ने बताया कि उसकी शादी को 18 साल पहले हुई थी. पीड़िता ने सदर थाने में जालसाज रवि शर्मा के नाम से शिकायत दर्ज कराई है. सदर पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.