दुबई में 123 करोड़ में बिका गाड़ी का नंबर पी 7 और बन गया गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रखर नई दिल्ली/एजेंसी। कहते हैं न इस अनोखी सी दुनिया में अनोखे लोग रहते हैं। कुछ लोग तो ऐसा कर गुजर जाते हैं कि उनके लिए सुर्खियां बनती हैं। ऐसी ही एक खबर दुबई से आई है। यहां एक शक्स ने अपनी कार के नंबर प्लेट के लिए 1.5 करोड़ डालर (55 मिलियन दिरहम) की बोली लगा दी। इस आदमी ने अपने पसंदीदा नंबर पाने के लिए गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। सभी चाहते हैं कि कार का नंबर अनोखा हो। अपने पसंदीदा नंबर पाने के लिए वे लाखों रुपये देने को तैयार होते हैं। लेकिन दुबई में एक शख्स ने अपनी कार के नंबर प्लेट के लिए 1.5 करोड़ डालर (55 मिलियन दिरहम) की बोली लगाई। यह नंबर पी 7 है। कार के नंबर के लिए लगाई गई यह बोली विश्व में सबसे अधिक है। बोली लगाने वाले शख्स की पहचान अभी जाहिर नहीं की गई है। प्लेट संख्या पी 7 पहली नजर में केवल नंबर 7 की तरह दिखती है। कंपनी के मुताबिक, यह आय दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद की वैश्विक खाद्य सहायता पहल में जाएगी। नवीनतम नीलामी ने 2008 में स्थानीय व्यवसायी सईद अब्दुल गफ्फार खौरी द्वारा स्थापित रिकार्ड को तोड़ दिया है, जिन्होंने अबू धाबी में नंबर एक प्लेट के लिए 52.2 मिलियन दिरहम का भुगतान किया था। नंबर प्लेट को अमीरात में पंजीकृत किसी भी कार में स्थानांतरित किया जा सकता है चाहे वह सुपरकार हो या नहीं। गौरतलब है कि ऐसे नंबर प्लेट अन्य देशों में भी काफी खर्च कर खरीदे जाते हैं। किसी ने इस साल की शुरुआत में हांगकांग में आर अक्षर के प्लेट के लिए नीलामी में 32 लाख डालर खर्च किए थे।