बीजेपी मीडिया प्रभारी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार, निकाय चुनाव में खपाने की थी तैयार

प्रखर पीलीभीत/एजेन्सी। जिले में नगर निकाय चुनाव से पहले ही अवैध तस्करी में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी को पुलिस ने धर दबोचा है. आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस को करीब 10 लाख की शराब बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बरखेड़ा पुलिस ने शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष परिवर्तन अभियान के तहत काम कर रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बरखेड़ा पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम के साथ बरखेड़ा नवाबगंज रोड पर रखता जंगल के पास दबिश दी. जिसमें डीसीएम में भरी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है. इसी के साथ पुलिस ने मौके से बाबू व श्याम बिहारी भोजवाल नाम के दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, बलजीत सिंह, गोपाल और डीसीएम ड्राइवर रोशन भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ शराब तस्करी धोखाधड़ी समेत तमाम अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. एक तरफ जहां पुलिस ने 248 पेटी अवैध शराब 48 पेटी अंग्रेजी शराब समेत शराब के कई ढक्कन व शराब में मिलावट करने की चीजें बरामद की हैं. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने श्याम बिहारी भोजवाल को पकड़ा है, वह भारतीय जनता पार्टी का जिला मीडिया प्रभारी है. बरखेड़ा थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर निकाय चुनाव में खपाने के लिए लाई गई शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं.