हत्या से 2 हफ्ते पहले सुप्रीम कोर्ट को अतीक ने लिखा था लेटर अब खुलेगा उसका राज!


प्रखर प्रयागराज /एजेंसी। माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की हत्या कर दी गई। अतीक अहमद के साथ उसके भाई की भी हत्या कर दी गई। हत्या के 2 दिन पहले उसके तीसरे बेटे का एनकाउंटर हुआ। अतीक का मामला इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच एक नया और सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, दावा किया जा रहा है कि अतीक ने हत्या से कुछ दिनों पूर्व सुप्रीम कोर्ट के नाम से पत्र लिखा था और डाक द्वारा उसे पोस्ट भी किया गया है। अब लेटर खुलने के बाद ही कुछ अहम राज खुल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अतीक अहमद ने इस पत्र में अपनी हत्या की आशंका भी जताई है। हत्या के 2 हफ्ते पहले यह पत्र लिखा गया था। पत्र में सेवा में सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया को संबोधित करते हुए लिखा गया था और आखिरी में अतीक अहमद पूर्व सांसद लिखा गया। हालांकि लेटर के बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही कोई आधिकारिक बयान भी सामने आया है। मामला सिर्फ सूत्रों के आधार पर ही निकल कर सामने आया है। अतिक के वकील ने इस लेटर के बारे में कहा है कि अतीक ने मुझसे कहा था कि उसे कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह सब जानकारी लेटर में लिखी गई है। अब लेटर खोलने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर इसमें क्या लिखा है? इसके अलावा अतीक का भाई अशरफ भी लगातार अपनी हत्या का आशंका जताता रहा था। जब साबरमती जेल से अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा था, तभी उसे मारे जाने का डर बना हुआ था।