पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर जी की जयंती पर चंद्रशेखर विचार मंच ने आयोजित की गोष्ठी

प्रखर गाजीपुर। युवराजपुर स्थित श्री नाथ बाबा इंटर कालेज के प्रांगण मे दिनांक 17 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर जी की 96 वी जयंती पर ” सत्ता की वर्तमान प्रकृति के सानिध्य में नागर समाज की स्थिति और उसमें चंद्रशेखर के चिंतन की प्रासंगिकता ” नामक विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में वक्तृत्व देते हुए डॉ शम्मी कुमार ने कहा कि वर्तमान लोकतांत्रिक परिवेश क्रोनी कैपटलिज्म के चुंगल में फंसकर वर्तमान नागर समाज को बेबस और लाचार बना रहा है ऐसे समय मे नवउदारवादी व्यवस्था के प्रबल विरोधी रहे युवा तुर्क चंद्रशेखर के चिंतन में उसके समाधान और संघर्ष को देखा समझा जा सकता है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने चंद्रशेखर को युवा हृदय वाले लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध नेता बताते हुए कहा कि आज की बाजारवादी शक्तियों से लड़ने की समझ हमे गांधी और चंद्रशेखर के बताए विचारों में मिलती है। पूर्व उपाध्यक्ष अनुराग सिह ने कहा कि असली लोकतंत्र तभी हासिल होगा जब हम चंद्रशेखर के मूल्यों और रास्तो पर चलना शुरू करेंगे। अधिवक्ता फजलुल इस्लाम शीबू ने चंद्रशेखर जी को सम्प्रदायवाद और बाजारवाद के खिलाफ लड़ने वाला असली समाजवादी नेता बताया। समाजवादी नेता विजय प्रताप ने बताया कि बीसवीं सदी के चंद्रशेखर 22 वी सदी के भारत की बात सोचते थे
इस गोष्ठी में काजी फरीद आलम, अमितेश, फरहान अंसारी, अम्बरीष सिह, उमेश , विकास ,चंदन, विवेक सहित कई जनपद वासी मौजूद रहे । अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य ओमकार सिह और संचालन नीरज प्रताप सिंह औऱ धन्यवाद ज्ञापन सूर्य प्रताप ने किया।