ज्ञानवापी परिसर में वुजू एवं टॉयलेट व्यवस्था की मांग पूरी तरह निराधार- विश्व वैदिक सनातन संघ

प्रखर वाराणसी। हाई कोर्ट के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा बैठक कर ज्ञानवापी परिसर में वुजू एवं टॉयलेट की व्यवस्था को लेकर विश्व वैदिक सनातन संघ ने कड़ा विरोध व्यक्त किया है। बता दें कि विश्व वैदिक सनातन संघ का कहना है कि अभी मामला विचाराधीन है, ऐसे में किसी तरह का नवनिर्माण या बदलाव अनुचित और न्याय विरोधी होगा। ऐसे में यदि कोई आवश्यकता लगती है तो रिमोट टॉयलेट, मोबाइल टॉयलेट या फिर फाइबर वाटर टैंक जैसी अस्थाई व्यवस्था मंदिर परिसर से बाहर 500 मीटर की दूरी पर कराई जा सकती है। जिससे वादी पक्ष और उसकी आस्था को नुकसान ना पहुंचे और व वुजू एवं अन्य संबंधित क्रियाकलाप मंदिर परिसर में ना करके मंदिर की प्रतिष्ठा का सम्मान हो सके। आगे विश्व वैदिक सनातन संघ ने कहा कि विवादित परिसर में किसी भी प्रकार के निर्माण का सख्त विरोध विश्व वैदिक सनातन संघ करता है। ऐसे में प्रशासन का कोई भी अनुचित कदम सनातनी हिंदू जनमानस को उद्देलित कर सकता है।