प्रखर गाजीपुर। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए गाजीपुर जनपद में एक से आठ तक के विद्यालयों को 21 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। साथ ही कई जिलों के स्कूलों का टाइमिंग भी बदल दिया गया है। गाजीपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि वर्तमान समय में तेज धूप और बढ़ती गर्मी को देखते हुए डीएम के आदेश पर कक्षा कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 21 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश सभी विद्यालयों पर लागू हो रहा है। छुट्टी के दौरान शिक्षक और कर्मचारी स्कूल में उपस्थित होकर प्रशासनिक कार्य करेंगे।