प्रदेश में मिले 910 कोरोना पॉजीटिव, 4 मरीजों की मौत

प्रखर लखनऊ/ एजेन्सी। प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही मौत के भी मामलों सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य निदेशालय के मुताबिक बुधवार को बीते 24 घंटे में 910 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जबकि 613 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं. इसके अलावा 4 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हुई. कोरोना संक्रमिक मरीजों की कुल संख्या 4298 पहुंच गई है. मंगलवार को 821 संक्रमित मरीज मिले थे. जबकि 502 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे थे. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. लखनऊ में बुधवार को सबसे अधिक 245 कोविड से संक्रमित मरीज पाए गए. जबकि गौतम बुद्ध नगर 142, गाजियाबाद में 117 मरीज, मेरठ में 28, कानपुर में 32, प्रयागराज में 23, आगरा में 22, वाराणसी में 24, गोरखपुर में 20 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. बिजनौर में 11 और झांसी में 10 संक्रमित मरीज पाए गए. लखनऊ के टूडियागंज में 11, सिल्वर जुबली में 16, इन्दिरानगर में 17, अलीगंज में 29, सरेाजनीनगर में 29, आलमबाग में 31, चिनहट में 38, एनके रोड में 38, गोसाईगंज में 5 इत्यादि क्षेत्रों के है. वहीं, 105 लोग कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. लखनऊ में कोविड एक्टिव केसों की कुल संख्या 1027 है. जबकि बीते मंगलवार को केजीएमयू लखनऊ में 46 वर्षीय महिला मरीज उच्च रक्तचाप से ग्रसित थी. जिसका उपचार केजीएमयू लखनऊ में चल रहा था. यहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, बीते शनिवार को एसजीपीजीआई लखनऊ में 68 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष मरीज की कोविड से मौत हो गई थी.