सपा मेयर प्रत्याशी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल

प्रखर मथुरा/एजेन्सी। प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मथुरा से मेयर प्रत्याशी का आपत्तिजनक वीडियो सामने आने से खलबली मची हुई है। इसे लेकर महापौर प्रत्याशी तुलसीराम शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पार्टी के मेयर प्रत्याशी हैं और उन्हें पार्टी हाईकमान ने नामांकन वापस लेने के लिए कोई आदेश नहीं दिया है, न ही मैंने अपना नामांकन वापस लिया है। मैं पूरी दमदारी से चुनाव लडूंगा। उन्हें रोकने के लिए विरोधियों ने साजिश रची है। प्रेसवार्ता के दौरान तुलसीराम शर्मा ने कहा कि आपत्तिजनक वीडियो जारी करने के पीछे विरोधियों की साजिश है। वे मुझे फंसाने और चुनाव से रोकने के लिए यह सब कर रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी सहित अन्य विरोधी पार्टियां उन्हें चुनाव लड़ने से रोकना चाहती हैं। इसके चलते मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं। सभी आरोप निराधार हैं। मैं चुनाव के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे न तो पार्टी हाईकमान ने नामांकन वापस लेने का निर्देश दिया है और न ही मैंने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। उन्होंने प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने के आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अभी तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। जबकि चुनाव के दौरान उनकी हत्या भी हो सकती है। उन्होंने नाम न बताते हुए कहा कि 7 लोग हैं जो कि उनकी हत्या करना चाहते हैं। इन लोगों के नाम मैंने बंद लिफाफे में रख दिए हैं। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को सपा हाईकमान ने मथुरा-वृंदावन नगर निगम से पार्टी के महापौर प्रत्याशी का नाम वापस लिए जाने की घोषणा की थी। इसके पीछे आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की बात कही गई थी।