सीएम योगी, विराट, अमिताभ, सलमान सहित तमाम दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब


प्रखर डेस्क। चर्चित सोशल इंजन टि्वटर ने आधी रात से ब्लू टिक को हटा दिया है, जिसका फैसला पहले ही कर लिया गया था। बता दें कि यह अवधि 20 अप्रैल तक 12 बने रात तक थी। इसके बाद से ब्लू टिक लेने के लिए शुल्क देना पड़ेगा। इसी क्रम में तमाम दिग्गजों के भी ट्यूटर अकाउंट का ब्लू टिक हटा दिया गया। अब उन्हें पेमेंट करके ही ट्विटर का ब्लू टिक प्राप्त हो सकता है। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ व सलमान खान सहित सैकड़ों दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो चुका है। जब से ट्विटर को ऐलन मक्स ने खरीदा है, तब से ट्विटर में नए नए बदलाव लगातार हो रहे हैं। इसी क्रम में यह भी बदलाव शामिल है। अब ब्लू टिक के लिए प्रति महीने 11 अमेरिकी डॉलर या फिर 1 वर्ष के लिए 114.99 अमेरिकी डालर शुल्क के रूप में देना पड़ेगा।