लोकसभा चुनाव 2024! विपक्ष को एकजुट करने को लेकर बोले नीतीश, मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना

प्रखर एजेंसी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 को लेकर विपक्ष के सभी नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं। सोमवार को वे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे। दोनों नेताओं ने समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश ने उनका स्वागत किया। मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की। पीएम पद की उम्मीदवारी के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं। उन्होंने ऐलान किया कि सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा। मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना है। मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं। अपने लिए मुझे कुछ नहीं चाहिए। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बात हो रही है। हमने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में हम एकजुट करें और मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और भाजपा से देश को मुक्ति मिले। हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए और भाजपा को हटाने में हम नीतीश कुमार के साथ हैं। भाजपा हटे देश बचे उस अभियान में हम आपके साथ हैं।