6 महीने से नहीं मिला वेतन तो वाराणसी इलेक्ट्रिक बस के कंडक्टरो ने रोका बस का पहिया, यात्री हलकान


प्रखर वाराणसी। वाराणसी के नेशनल हाईवे दो मिर्जामुराद बाजार में स्थित इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो में दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर पहुंचे इलेक्ट्रिक बस के कंडक्टर ने हंगामा करते हुए दर्जनों इलेक्ट्रॉनिक बस के पहिए पहिया को रोक दिया। बतादे कि मिर्जामुराद स्थित इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो में कार्य कर रहे , बस कंडक्टर को बस डिपो में मौजूद अधिकारियों के द्वारा विगत 6 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसी कारण से परेशानी का सामना कर रहे। दर्जनों कंडक्टर ने मंगलवार सुबह 11:00 बजे से इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो में चक्का जाम कर गेट पर ही हंगामा करते हुए, जमीन पर बैठ गए, और तत्काल वेतन देने की बात कहते हुए, हर भी महीने वेतन देने की मांग कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक बस का पहिया रुकने से वाराणसी के विभिन्न जगहों पर आने, जाने वाले सवारियों को परेशानी झेलते दिखे गए। फिलहाल में इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो पर मौजूद अधिकारियों से पूरे प्रकरण की जानकारी लेनी चाहिए तो जवाब ना देते हुए टालमटोल करते रहे।